Bhopal Accident : गर्भवती को अस्पताल लेकर जा रही कार पलटी, पति की मौत के घंटे बाद ही पत्नी ने दिया बेटी को जन्म

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 11:01 AM (IST)

नेशनल डेस्क। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है जिसमें एक कार सवार पति की मौत हो गई लेकिन इससे भी हैरान करने वाली बात यह रही कि हादसे के बाद उसकी गर्भवती पत्नी ने एक घंटे के भीतर बेटी को जन्म दिया। यह घटना लालघाटी के हलालपुर बस स्टैंड के पास रात के समय हुई।

 

यह भी पढ़ें: बच्चों के लिए भयावह बनता Internet: दुनिया भर में हर 12वां बच्चा हो रहा ऑनलाइन यौन उत्पीड़न का शिकार

 

जानकारी के मुताबिक महेंद्र मेवाड़ा और उनके साढ़ू सतीश मेवाड़ा कार में यात्रा कर रहे थे जब उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में महेंद्र और सतीश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि महेंद्र की गर्भवती पत्नी बबली गंभीर रूप से घायल हुईं। साथ ही महेंद्र की मां, बुआ और सांढू भी इस हादसे में घायल हो गए।

 

यह भी पढ़ें: Smartphone Export: निर्यात के मामले में स्मार्टफोन दूसरे स्थान पर, जल्द ही डीजल ईंधन को पछाड़ सकता है!

 

घटना के बाद पुलिस ने बताया कि महेंद्र की पत्नी बबली प्रसव के दर्द से जूझ रही थीं और रात को महेंद्र उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए कार में बैठाकर भोपाल आ रहे थे। हादसे के बाद बबली को तुरंत अस्पताल भेजा गया जहां उन्होंने अपने पति की मौत के एक घंटे बाद एक बेटी को जन्म दिया।

 

यह भी पढ़ें: राधा स्वामी डेरा ब्यास से संगत के लिए जरूरी खबर: 9 फरवरी 2025 को डेरा ब्यास में होगा साल का पहला सत्संग

 

यह वाकया न केवल हादसे की भयावहता को दिखाता है बल्कि एक उम्मीद और साहस का भी प्रतीक बन गया है जब बबली ने ऐसी कठिन परिस्थिति में भी बच्चे को जन्म दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News