कोरोना योद्धा राजेश कुमार भारद्वाज के परिजनों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सौंपा 1 करोड़ रुपए का चेक

punjabkesari.in Wednesday, Sep 02, 2020 - 11:17 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कोरोना योद्धा राजेश कुमार भारद्वाज (52) के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें एक करोड़ रुपए की सहायता राशि का चेक सौंपा। केजरीवाल ने उनके परिवार को सहायता राशि का चेक सौंपते हुए उनकी सेवा और समर्पण को नमन किया और उनके परिवार को भविष्य में भी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। 

भारद्वाज नबी करीम स्थित सीडीएमओ आँफिस में फार्मासिस्ट थे। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा,‘‘दिल्ली सरकार में फार्मासिस्ट के तौर पर तैनात हमारे कोरोना वॉरियर राजेश भारद्वाज जी का हाल ही में कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया था। आज उनके परिवार से मिल कर एक करोड़ रुपये की सहायता राशि दी। उम्मीद करता हूं कि इस राशि से परिवार को थोड़ी मदद जरूर मिलेगी।'' 
PunjabKesari
गौरतलब है कि भारद्वाज ड्यूटी के दौरान 29 जून को वह कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए और 20 जुलाई को उनका निधन हो गया। राजेश कुमार के परिजन आज मुख्यमंत्री से उनके आवास पर मिले। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News