शार्क-टैंक के जज और Bharatpay के पूर्व को-फाउंडर अश्नीर ग्रोवर को हो सकती है 10 साल की सजा! एयरपोर्ट पर भी रोके गए
punjabkesari.in Saturday, Nov 18, 2023 - 11:38 AM (IST)

नई दिल्ली: TV पर आने वाले रिएलटी शो शार्क-टैंक सीजन 1 के जज और भारतपे के पूर्व को-फाउंडर अश्नीर ग्रोवर एक बार फिर से मुश्किलों में फंसते हुए दिख रहे है। दिल्ली पुलिस के आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने अश्नीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन को समन भेजा है। फिनटेक यूनीकॉर्न में कथित रूप से 81 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में यब समन भेजा गया है।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि कपल को भारतपे की शिकायत पर की जा रही जांच में शामिल होने के लिए 21 नवंबर को ईओडब्ल्यू के मंदिर मार्ग कार्यालय में पेश होने को कहा गया है। वहीं, इससे कुछ घंटे पहले अश्नीर ग्रोवर ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट कर दावा किया था कि उन्हें गुरुवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर रोक लिया गया था, जब वह और उनकी पत्नी छुट्टियां बिताने न्यूयॉर्क जा रहे थे। ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने अश्नीर और उनकी पत्नी को समन भेजे जाने की पुष्टि की और बताया कि दंपति के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किये जाने के बाद उन्हें रोका गया है।
बता दें कि ईओडब्ल्यू ने मामले में मई में अश्नीर ग्रोवर, उनकी पत्नी माधुरी और परिजनों दीपक गुप्ता, सुरेश जैन और श्वेतांक जैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। ईओडब्ल्यू के सूत्रों ने कहा कि अधिकारियों ने इस मामले में सात नवंबर को अदालत में स्थिति रिपोर्ट दाखिल की थी। दोषी पाये जाने पर आरोपियों को 10 साल तक के कारावास की सजा सुनाई जा सकती है।