AAP ने विधानसभा में वैसे ही प्रस्ताव रखा, जैसे भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने संसद में रखा था: भाजपा
punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2023 - 08:20 AM (IST)
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली विधानसभा में बिलकुल उसी तरीके से प्रस्ताव रखा है जैसे कि भारत सरकार के खिलाफ पाकिस्तान ने अपने संसद में प्रस्ताव पेश किया था। भाजपा ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल नीत सरकार विधानसभा में ‘‘तानाशाही और असंवैधानिक तरीके'' से काम कर रही है और आप विधायक ‘‘पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं।
विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सभी नियमों और परंपराओं को ताक पर रखकर, दिल्ली से ताल्लुक नहीं रखने वाले विषयों पर चर्चा की जा रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा ने ‘‘एक निजी कंपनी के कारण संघीय सरकार (भारत सरकार) और जनता को हुई वित्तीय हानि और इस संबंध में केन्द्र सरकार द्वारा जांच नहीं कराए जाने पर चर्चा की।
चर्चा के अंत में आप के बहुमत वाले विधानसभा ने पार्टी विधायक संजीव झा द्वारा रखा गया प्रस्ताव पारित किया कि विधानसभा से संसद को एक संदेश भेजा जाए ताकि वह अडाणी मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन पर विचार कर सके। भाषा अर्पणा रंजन