श्रीनगर में 3 डिग्री कड़कती ठंड में 'भारत जोड़ो यात्रा' में T-shirt पहन पहुंचे उमर अब्दुल्ला, राहुल गांधी के साथ मिलाया कदम से कदम
punjabkesari.in Friday, Jan 27, 2023 - 01:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों श्रीनगर में पदयात्रा कर रही है। ऐसे में श्रीनगर में भीषण ठंड के बीच राहुल गांधी पहले की तरह अपने अंदाज में टी-शर्ट में ही वॉक करते दिखे वहीं उनका साथ देने के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला भी टी-शर्ट में पहुंचे। बता दें कि आज श्रीनगर में 3 डिग्री की कड़कती ठंड पड़ रही है ऐसे में राहुल के साथ उमर अब्दुल्ला भी टी-शर्ट में नज़र आ रहे है।
National Conference leader Omar Abdullah joins Congress MP Rahul Gandhi during Bharat Jodo Yatra in Banihal, Jammu & Kashmir
— ANI (@ANI) January 27, 2023
(Source: Congress) pic.twitter.com/1oOCSmpzcA
इससे पहले उमर अब्दुल्ला ने 370 को लेकर कहा कि हमसे राज्य का दर्जा छीना नहीं जाना चाहिए था। 370 की लड़ाई हम अदालत में लड़ेंगे। 8 साल से यहां चुनाव नहीं हुए हैं. ये (BJP) चाहते हैं कि हम विधानसभा चुनाव के लिए भीख मांगे लेकिन हम भिखारी नहीं हैं. हम चुनाव के लिए हाथ नहीं फैलाएंगे।
वहीं, उमर अब्दुल्ला ने सर्जिकल स्ट्राइक पर कांग्रेस की ओर से उठाए जा रहे सवाल पर पल्ला झाड़ते हुए कहा है कि उनकी पार्टी ने कभी भी सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल नहीं उठाए हैं. ना ही भविष्य में उठाएंगे. कांग्रेस में जो हो रहा है, यह उनका आंतरिक मामला है।