Bharat Bandh: नरेंद्र तोमर ने किसानों को दिया बातचीत का न्यौता, टिकैत बोले- कृषि मंत्री रट्टू हैं

punjabkesari.in Monday, Sep 27, 2021 - 10:39 AM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आज बुलाए गए भारत बंद का असर दिखने लगा है। दिल्ली से लेकर कोलकाता तक किसान धरने पर बैठे हुए हैं। इसी बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से आंदोलन का रास्ता छोड़कर बातचीत से मुद्दे का समाधान निकालने की अपील की है।

 

नरेंद्र तोमर के बयान पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि कृषि मंत्री रट्टू हैं, उनके पास बस यही लाइन हैं। टिकैत ने कहा कि हम आंदोलन तब तक खत्म नहीं करेंगे जब तक कृषि कानून खत्म नहीं होगा। टिकैत ने कहा कि आप अपने विचारों से किसी को बदल सकते हैं बंदूक से नहीं।

 

किसान नेता ने कहा कि लगता है कृषि मंत्री को बचपन से पढ़ाया गया है कि जितना लिखा है बस उतना ही बोलना है, उससे ज्यादा कुछ नहीं कहना है। टिकैत ने कहा कि कृषि मंत्री बस यही बोल रहे है कि कृषि कानून में संशोधन होगा उस पर बात करनी है तो कर लो। भारत बंद के चलते किसानों ने जगह-जगह जाम लगाया हुआ है। किसान आंदोलन को 300 से ज्यादा दिन हो चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News