भंसाली के समर्थन में आए वेंकैया नायडू, कहा- कार्रवाई करे CM

punjabkesari.in Sunday, Jan 29, 2017 - 12:21 PM (IST)

नई दिल्ली : बॉलीवुड के प्रड्यूसर-डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ शुक्रवार को हुई मारपीट और फिल्म पद्मावती के सेट पर हुई तोड़-फोड़ की हर तरफ निंदा हो रही है। भंसाली को इस मामले में बॉलीवुड की तरफ से मजबूत समर्थन मिला है। अब सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकेया नायडू ने भी मामले में हस्तक्षेप की है और उन्होंने भंसाली के साथ हुई मारपीट को आपत्तिजनक बताया है। उन्होंने ट्वीट किया कि संजय लीला भंसाली के साथ मारपीट करना और फिल्म की शूटिंग को बाधित करना बेहद निंदनीय है।


नायडू ने आगे ट्वीट किया कि कोई इस तरह कानून अपने हाथ में नहीं ले सकता। मैंने वसुंधरा राजे जी से बात की और उनसे उचित कार्रवाई करने को कहा है। भंसाली और फिल्म के सेट पर यह हमला जयपुर में राजपूत समुदाय के संगठन करणी सेना द्वारा किया गया था। वहीं, इस घटना से आहत भंसाली ने भी जयपुर में शूटिंग रद्द करने का फैसला कर लिया है। सूत्र के मुताबिक, वह अपनी आगे की शूटिंग मुंबई में पूरी करेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News