भाभी का पड़ोसी से चल रहा था अफेयर, देवर को लगी भनक... प्रेमी ने उतार दिया मौत के घाट

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 06:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क : राजस्थान के कोटा जिले के डोळ्या गांव से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। शुक्रवार को एक युवक भंवरलाल भील की जंगल में हत्या कर दी गई। जब पुलिस ने जांच की तो जो वजह सामने आई, वह और भी हैरान करने वाली थी- युवक की हत्या उसकी ही भाभी के प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर की थी।

पुलिस के मुताबिक, मृतक भंवरलाल को अपनी भाभी के अवैध रिश्तों के बारे में पता चल गया था। उसके बड़े भाई को किसी मामले में जेल हुई थी, जिसके बाद भाभी गांव के ही हेमराज नाम के युवक से नजदीक आ गई थी। भंवरलाल ने कई बार हेमराज को इस बारे में टोका भी था, जिससे दोनों में झगड़े होते रहते थे।

शुक्रवार को भंवरलाल जंगल में गोंद तोड़ने गया था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। परिवार वालों ने जब तलाश शुरू की तो करीब डेढ़-दो किलोमीटर दूर जंगल में उसका शव मिला। उसके पैर बेल्ट से बंधे हुए थे और उसे डंडे से मारा गया था। उसका मोबाइल भी गायब था। पुलिस को शक है कि हेमराज और उसके दोस्त बबलू ने मिलकर भंवरलाल की हत्या की है। मृतक के चाचा की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News