Bengaluru News: लिव-इन पार्टनर की हत्या कर शव को कूड़े के ट्रक में फेंका, 20 घंटे के अंदर पुलिस ने यूं दबोचा
punjabkesari.in Monday, Jun 30, 2025 - 04:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बेंगलुरु में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कचरा ट्रक की पिछली लिफ्ट में एक महिला का शव पाया गया। शुरुआती जांच में हत्या और रेप की आशंका जताई गई थी, लेकिन आगे की जांच में पता चला कि यह सनसनीखेज वारदात महिला के लिव-इन पार्टनर ने अंजाम दी है। आरोपी को घटना के 20 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है।
पुलिस ने बताया कि मृतक महिला 40 वर्ष की थी, जिसका कथित रूप से उसके लिव-इन पार्टनर ने ही गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी शम्सुद्दीन, 33 वर्ष का असम का निवासी, जिसने हत्या के बाद शव को करीब 20 किलोमीटर दूर ले जाकर कचरा गाड़ी में फेंक दिया। पुलिस ने उसे घटना के 20 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस कार्रवाई
दक्षिण डिवीजन के डीसीपी लोकेश बी जगलासर के अनुसार, स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने रविवार रात करीब 2 बजे शव बरामद किया। यह मामला तुरंत हत्या के तौर पर दर्ज कर लिया गया। मृतक महिला हुलीमावु पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत आती थीं। वह विधवा थीं और पिछले डेढ़ साल से शम्सुद्दीन के साथ रिलेशनशिप में थीं। करीब चार महीने पहले दोनों ने साथ रहने का फैसला किया था और सार्वजनिक रूप से खुद को पति-पत्नी बताते थे।
रिश्ते में था तनाव, हुआ अंतिम विवाद
सूत्रों के अनुसार, दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। खासतौर पर महिला का देर रात फोन पर बात करना विवाद की वजह बनता था। हत्या की रात आरोपी शराब के नशे में घर लौटा और दोनों के बीच झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर शम्सुद्दीन ने आशा का गला घोंटकर हत्या कर दी।
शव को छुपाने की कोशिश और पुलिस की सफलता
हत्या के बाद आरोपी ने शव को एक बैग में रखकर अपनी बाइक पर लेकर गया। फिर करीब 20 किलोमीटर दूर एक कचरा ट्रक में फेंक दिया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की बाइक ट्रैक कर उसे गिरफ्तार किया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले की जांच गहन रूप से की जा रही है।