बेंगलुरु होगा देश का पहला ''आधार एयरपोर्ट'', टिकट दिखाने की भी नहीं होगी जरूरत

punjabkesari.in Monday, Oct 09, 2017 - 11:46 AM (IST)

नई दिल्लीः एविएशन मिनिस्ट्री यात्रियों के एयरपोर्ट पर एंट्री के तरीके को और भी आसान करने की तैयारी कर रही है। यात्रियों को पेपर चेकिंग की जटिल प्रक्रिया से निजात दिलाने के लिए बायोमेट्रिक एंट्री का योजना बनाई जा रही है। अब टिकट बुकिंग के समय इस्तेमाल किए गए आधार कार्ड की मदद से बायोमेट्रिक एंट्री की जा सकेगी। इस योजना के तहत अगले साल मार्च में बेंगलुरु का केम्पेगोडा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा (के.आई.ए.) देश का पहला आधार आधारित एंट्री और बायोमीट्रिक बोर्डिंग सिस्टम वाला एयरपोर्ट बनने जा रहा है।
PunjabKesari
फ्लाइट पकड़ने में लगेंगे सिर्फ 10 मिनट
बंगलूरू इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बी.आई.ए.एल.) के अनुसार आधार बेस्ड सिस्टम से यात्रियों की एंट्री से लेकर के बोर्डिंग गेट तक पहुंचने में केवल 10 मिनट का समय लगेगा। अभी इस प्रोसेस को पूरा करने में आधा घंटे से ऊपर का समय लगता है। एविएशन सेक्रेटरी आरएन चौबे का कहना है कि ऐसा होने के बाद हर यात्री को चेकिंग पर सिर्फ बायोमेट्रिक प्रोसेस से गुजरना होगा, न कि अपने आई.डी. प्रूफ दिखाने होंगे। इतना ही नहीं, उन्हें अपने टिकट को दिखाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। चौबे के मुताबिक बंगलूरू के बाद देश के कई बड़े एयरपोर्ट्स भी इस प्रोसेस की शुरुआत करेंगे, जिसमें अगला नंबर हैदराबाद एयरपोर्ट का होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News