सरकारी अधिकारी का फर्जी वोटर आईडी बनाना तीन रेवेन्यू अधिकारियों को पड़ा महंगा
punjabkesari.in Tuesday, Nov 22, 2022 - 02:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बेंगलुरू महानगर पालिका ने निजी सर्वेयर्स को सरकारी अधिकारी का फर्जी ID कार्ड जारी करना तीन अधिकारियों को महंगा पड़ गया। बेंगलुरू महानगर पालिका ने तीन रेवेन्यू अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया।
कांग्रेस का आरोप है कि अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जाति और इसी तरह उन वोटर्स का नाम इस साजिश के तहत हटाना था जो बीजेपी को वोट नहीं देते थे। इसके लिए बीजेपी ने सर्वे करवाया था। बाद में सरकारी अधिकारियों के फर्जी पहचान पत्र बनवाए गए और जीवित लोगों को मृत घोषित कर उनका नाम सूची से हटा दिया गया। इस साजिश में महानगर पालिका बराबर की षड्यंत्रकारी है। पुलिस अब इस मामलें की जांच में जुटी हुई है।