बेंगलुरुः IISC के हाइपरसोनिक लैब में धमाका, 1 वैज्ञानिक की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Dec 05, 2018 - 06:48 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कर्नाटक के बेंगलुरू में स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस की ऐरोस्पेस लैब में हाइड्रोजन सिलेंडर फटने का मामला सामने आया है। सदाशिवनगर पुलिस ने बताया कि इस विस्फोट में एक वैज्ञानिक की मौत और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।


जिस वैज्ञानिक की मौत हुई है, उसका नाम मनोज कुमार बताया जा रहा है। वहीं घायलों का नाम अतुल्य, कार्तिक और नरेश बताया जा रहा है। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि किस वजह से धमाका हुआ। घायलों को रमैय्या हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। यह धमाका दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर हुई। धमाके के दौरान लैब में चार लोग मौजूद थे। 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News