कॉन्ट्रैक्ट जॉब के लिए सबसे आगे बेंगलुरू और हैदराबाद: सर्वे

punjabkesari.in Wednesday, Nov 11, 2020 - 04:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना संकट ने कंपनियों और संगठनों को अपने रोजगार प्रदान करने के ढांचे में बदलाव लाने के लिए मजबूर किया है। इसके चलते अनुबंध (The contract) पर रोजगार देने में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है और एक हालिया सर्वेक्षण के मुताबिक इस तरह के रोजगार अवसरों के लिए बेंगलुरू एवं हैदराबाद शीर्ष पर हैं। कॉन्ट्रैक्ट पर रोजगार के मार्केटप्लेस टेकफाइंडर के सर्वेक्षण के मुताबिक बेंगलुरु और हैदराबाद ने खुद का भारत की सिलिकॉन वैली के तौर पर अपना ताज बरकरार रखा है। उसके मंच पर इन दोनों शहरों ने सबसे ज्यादा अनुबंध पर नौकरी देने की पेशकश की है। सर्वेक्षण में कहा गया है कि 29 प्रतिशत कॉन्ट्रैक्ट पर नौकरियों की पेशकश बेंगलुरू और दावणगेरे से आईं। इस तरह कर्नाटक इस श्रेणी में शीर्ष पर रहा।

 

वहीं हैदराबाद और वारंगल ने अनुबंध पर नौकरी की कुल पेशकश में 24 प्रतिशत की पेशकश की और इस तरह तेलंगाना इस सूची में दूसरे स्थान पर है। जबकि मुंबई, पुणे और नागपुर की पेशकश के आधार पर महाराष्ट्र तीसरे, चेन्नई और कोयंबटूर के आधार पर तमिलनाडु चौथे और दिल्ली पांचवे स्थान पर रहा। इन राज्यों ने उसके मंच पर क्रमश: 18, 15 और 14 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखते हुए कॉन्ट्रैक्ट पर नौकरी की पेशकश की। टेकफाइंडर ने जुलाई से सितंबर की अवधि में कॉन्ट्रैक्ट पर नौकरी देने वाले 42,000 से अधिक ठेकेदारों के बीच सर्वेक्षण किया। इसका मकसद देश में कॉन्ट्रैक्ट पर आधारित नौकरियों के बाजार में मौजूदा रुख को देखना है।

 

टेकफाइंडर के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रवीन मादिरे ने कहा कि रोजगार बाजार में एक बड़ा बदलाव देखा जा रहा है। अब लंबी अवधि के या समय आधारित रोजगार के स्थान पर अस्थायी और काम आधारित रोजगार की उपलब्धता बढ़ रही है। यह रुख मौजूदा वैश्विक परिस्थितियों के अनुरूप है। अस्थायी काम और जीवनशैली में बदलाव के बीच दीर्घावधि में यह रुख नियोक्ता और पेशेवर दोनों के लिए फायदेमंद होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News