UPI से हो रही EMI की पेमेंट: आंकड़े देखकर हो जाएंगे हैरान, जानिए क्यों बढ़ रहा है यह ट्रेंड
punjabkesari.in Wednesday, Aug 13, 2025 - 05:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ने देश में ऑनलाइन भुगतानों की दुनिया बदल दी है। हर महीने करोड़ों लोग UPI का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन अब एक चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की जुलाई 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, लोग UPI का सबसे ज्यादा इस्तेमाल लोन की EMI भरने के लिए कर रहे हैं।
EMI पेमेंट में ₹93,857 करोड़ का इस्तेमाल
रिपोर्ट में बताया गया है कि जुलाई में कुल डेट कलेक्शन एजेंसियों (जिनमें सरकारी, प्राइवेट बैंक और नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां शामिल हैं) को करीब ₹93,857 करोड़ का UPI पेमेंट किया गया है। यह आंकड़ा इस बात का सबूत है कि लोग अपनी मासिक किश्तों का भुगतान करने के लिए डिजिटल पेमेंट सिस्टम पर बहुत ज़्यादा भरोसा कर रहे हैं।
कहाँ-कहाँ हो रहा है UPI का इस्तेमाल?
EMI के बाद लोग UPI का इस्तेमाल सबसे ज़्यादा अपनी रोजमर्रा की जरूरतों पर कर रहे हैं:
किराना और सुपरमार्केट: किराना दुकानों और सुपरमार्केट में करीब ₹65,000 करोड़ का भुगतान किया गया है।
पेट्रोल और डीजल: फ्यूल स्टेशनों पर ₹35,000 करोड़ का भुगतान UPI के जरिए हुआ है।
यूटिलिटी बिल्स: बिजली, गैस और पानी जैसे बिलों के लिए ₹23,497 करोड़ का भुगतान किया गया है।
सीमा-पार भी बढ़ रहा UPI
भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी UPI का इस्तेमाल तेज़ी से बढ़ रहा है। वित्त मंत्रालय के अनुसार, इस वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में 6.01 लाख से ज़्यादा सीमा-पार UPI ट्रांज़ैक्शन हुए हैं, जिनका कुल मूल्य ₹169.29 करोड़ रहा।