Khatu Shyam: खाटू श्याम मंदिर के बाहर भीख मांगकर बना ''लखपति''! एक दिन की कमाई ने उड़ाए होश-VIDEO
punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 08:26 AM (IST)

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा ज़रूर देखने को मिल जाता है, जो या तो हैरान कर देता है या सोचने पर मजबूर कर देता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, जिसमें एक युवक ने भीख मांगने को लेकर ऐसा प्रयोग कर डाला कि लोगों की आंखें खुली की खुली रह गईं।
क्या है वायरल वीडियो में?
वीडियो की शुरुआत एक युवक से होती है जो खुद को खाटू श्याम मंदिर के बाहर खड़ा दिखाता है। कैमरे के सामने वो ऐलान करता है कि वह आज एक सोशल एक्सपेरिमेंट करने जा रहा है – "देखते हैं कि अगर मैं मंदिर के बाहर भीख मांगूं, तो एक दिन में कितने पैसे इकट्ठे हो सकते हैं?" इसके बाद युवक अपने कपड़े फाड़ता है, चेहरा थोड़ा अस्त-व्यस्त करता है ताकि वह असली भिखारी लगे, और फिर एक कटोरा लेकर लोगों के बीच बैठ जाता है। धीरे-धीरे मंदिर में आने वाले श्रद्धालु उसे पैसे देने लगते हैं। कई लोग बिना सवाल किए चुपचाप कुछ न कुछ दे जाते हैं। कुछ देर बाद वो एक बोरा बिछाकर वहीं जमीन पर बैठ जाता है और पूरा दिन वहीं बिताता है।
Aane wale samay me kuch aisa karta dikh jau to hairan mat hona 🙂 pic.twitter.com/3x3TNJQ1yd
— Introvert //🙇🏻♂️ (@introvert_hu_ji) September 21, 2025
एक दिन में कितनी कमाई हुई?
वीडियो के अंत में युवक खुद यह खुलासा करता है कि उसने एक ही दिन में ₹4,500 इकट्ठे कर लिए – वो भी बिना कुछ बेचे, बिना कोई परफॉर्मेंस किए। सिर्फ भीख मांगकर।
कहां से आया वीडियो?
यह वीडियो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया गया है। वीडियो के साथ मज़ेदार कैप्शन भी था – “आने वाले समय में कुछ ऐसा करता दिख जाऊं तो हैरान मत होना।” वीडियो पर लाखों व्यूज़ आ चुके हैं और कमेंट सेक्शन में यूज़र्स अपनी-अपनी राय दे रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं कैसी रहीं?
इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूज़र्स के रिएक्शन भी उतने ही दिलचस्प हैं:
एक यूजर ने लिखा – "4500x30= ₹1,35,000 महीना! नौकरी छोड़ दूं क्या?"
दूसरे ने कहा – "कैमरामैन का क्या? वो हर जगह इनविज़िबल ही रहता है!"
किसी ने मज़ाक में कहा – "16 लाख सालाना कमाई बिना IT की डिग्री के!"
वहीं कुछ लोगों ने नाराज़गी जताते हुए लिखा – "ऐसे मज़ाक उड़ाना ग़रीबी का अपमान है। भगवान करे, असली भिखारी बनो!"