दिल्ली में भीख मांगना अब अपराध नहीं

punjabkesari.in Wednesday, Aug 08, 2018 - 06:52 PM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भीख मांगना अब अपराध नहीं रह गया है। दिल्ली हाईकोर्ट की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल और न्यायमूर्ति हरिशंकर की खंडपीठ ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण फैसले में भीख मांगने को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया।

PunjabKesari

अदालत ने कहा कि भीख मांगने पर दंडित करने के प्रावधान असंवैधानिक हैं। इन्हें रद्द किया जाना चाहिए। उच्च न्यायालय का यह फैसला भीख को अपराध की श्रेणी से बाहर रखने संबंधी दो जनहित याचिकाओं की सुनवाई पर दी। याचिकाएं हर्ष मंदर और कर्णिका साहनी ने दायर की थी।

PunjabKesari

न्यायालय ने कहा कि किसी भी भूखे व्यक्ति को‘’राइट टू स्पीच‘’के तहत रोटी मांगने का अधिकार है। दरअसल कानून के मुताबिक भीख मांगते हुए अगर कोई व्यक्ति पकड़ा जाता है तो उसे एक से तीन साल की सजा का प्रावधान है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News