चुनावों से पहले गुजरात कांग्रेस ने पार्षदों को राज्य से बाहर भेजा

punjabkesari.in Monday, Jun 18, 2018 - 11:16 PM (IST)

अहमदाबाद: जिला और तालुका पंचायत प्रमुखों के चुनावों के पहले गुजरात कांग्रेस ने अपने पार्षदों को राज्य के बाहर भेज दिया है। उन्हें सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा रिझाने का प्रयास करने की आशंका है। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोषी ने कहा कि जिला पंचायतों के निर्वाचित सदस्यों को अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के चुनाव होने तक बाहर भेज दिया गया है। 

उन्होंने कहा, ‘‘ कांग्रेस शासित जिला पंचायतों में कांग्रेस पार्षदों को भाजपा द्वारा रिझाने से बचने के लिए हमने उन्हें राज्य से बाहर भेज दिया है। भाजपा द्वारा धन के माध्यम से सत्ता हासिल करने का प्रयास टालने के लिए यह आवश्यक था। ’’ गुजरात में स्थानीय निकाय के चुनाव भले ही पांच वर्षों में होते हैं लेकिन नये प्रमुखों का चुनाव कार्यकाल के माध्यम से बीच में होता है।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News