गोदरेज की नई स्कीम में निवेश से पहले हो जाएं सावधान! एक प्रोजेक्ट से क्यों नाराज़ हैं सैकड़ों लोग, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Wednesday, Aug 20, 2025 - 12:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप गोदरेज की किसी नई प्रॉपर्टी या प्रोजेक्ट में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो एक बार यह खबर ज़रूर पढ़ लें। सोशल मीडिया पर गोदरेज नेस्ट नोएडा के सैकड़ों ग्राहक अपनी नाराज़गी ज़ाहिर कर रहे हैं। इन ग्राहकों का आरोप है कि उन्हें प्रोजेक्ट का कब्ज़ा तय समय से सालों बाद भी नहीं मिला है और कंपनी उनके प्रति जवाबदेह नहीं है।
क्या है गोदरेज नेस्ट नोएडा का मामला?
ग्राहकों का कहना है कि उन्होंने गोदरेज जैसे बड़े और भरोसेमंद ब्रांड पर समय पर डिलीवरी के वादे के साथ निवेश किया था। लेकिन उनका दावा है कि वादे पूरे नहीं हुए और अब जब वे अपना हक मांग रहे हैं, तो उनके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है।
एक ग्राहक ने कहा, "हमने अपनी जिंदगी भर की कमाई इस प्रोजेक्ट में लगा दी, लेकिन आज हमारे पास न तो घर है और न ही कोई स्पष्ट जानकारी।"
ग्राहकों की मुख्य शिकायतें क्या हैं?
कोई जवाबदेही नहीं: ग्राहकों का आरोप है कि कंपनी उनके सवालों का जवाब नहीं दे रही है।
कोई सहानुभूति नहीं: ग्राहकों के प्रति कोई सहानुभूति या सहयोग नहीं दिखाया जा रहा है।
कोई डिलीवरी समय-सीमा नहीं: प्रोजेक्ट पूरा होने की कोई स्पष्ट तारीख नहीं बताई जा रही है, जिससे ग्राहकों को अनिश्चितता का सामना करना पड़ रहा है।