शुजात बुखारी को हो गया था हत्या का अंदेशा, महबूबा से की थी सुरक्षा बढ़ाने की मांग

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 01:42 PM (IST)

लंदन: खुफिया ब्यूरो (आईबी) के पूर्व विशेष निदेशक ए.एस. दुलत ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी ने कुछ दिन पहले ही सुरक्षा बढ़ाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से संपर्क किया था। बुखारी की पिछले हफ्ते श्रीनगर में हत्या कर दी गयी। दैनिक अखबार ‘राइजिंग कश्मीर’ के प्रधान संपादक बुखारी की 14 जून को श्रीनगर में उनके कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। निजी सुरक्षा गार्ड के तौर पर उन्हें उपलब्ध कराए गए दो पुलिस अधिकारी भी इस हमले में मारे गए थे। सरकार ने इन हत्याओं के लिए कश्मीर में आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया था।
PunjabKesari
पिछले हफ्ते यहां पहुंचे दुलत ने एक बयान में कहा कि उन्होंने (बुखारी ने) बार-बार अलगाववाद, आतंकवाद में वृद्धि और व्यापक डर की बार-बार चेतावनी दी थी और कहा था कि ऐसे माहौल में कोई भी सुरक्षित नहीं है।’’ दुलत ने कहा कि बुखारी ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग के साथ कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री से संपर्क किया था। किसने सोचा था कि यह भद्र व्यक्ति निशाना बन सकता है। पूर्व खुफिया प्रमुख ने कहा, ‘‘छह हफ्ते पहले इस्तांबुल में हमारी भेंट हुई थी जहां से उन्होंने पाकिस्तान की यात्रा की थी। एक पखवाड़े से अधिक समय तक यात्रा करने के बावजूद वह 23 मई को मेरी पुस्तक ‘द स्पाई क्रोनिकल्स’ के लोकार्पण के मौके पर श्रीनगर से दिल्ली आए। उन्होंने कहा कि बुखारी इस बात के प्रबल पक्षधर थे कि वार्ता ही इस स्थिति से बाहर निकलने का एकमात्र रास्ता है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News