दिल्ली में आज बेटिंग रिट्रीट सेरेमनी के चलते ये मार्ग रहेंगे ट्रैफिक के लिए रहेंगे बंद

punjabkesari.in Saturday, Jan 29, 2022 - 01:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  गणतंत्र दिवस समारोह के बाद दिल्ली में होने वाले बेटिंग रिट्रीट आज शाम को होगी इसी के चलते  दोपहर 2 बजे से लेकर रात 9.30 बजे तक विजय चौक व आसपास के मार्ग पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। बता दें कि हर साल  29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट समारोह मनाया जाता है. आज शाम को विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट समारोह आयोजित किया जाएगा। 
 

जिसके चलते केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन लोगों के लिए बंद रहेंगे।  ट्रैफिक पुलिस ने इस दौरान लोगों को विजय चौक व नई दिल्ली इलाके के कुछ रास्तों से बचने की सलाह दी है।
 

ट्रैफिक पुलिस के जॉइंट कमिश्नर विवेक किशोर ने बताया कि अनुसार शनिवार शाम को होने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोह के लिए विजय चौक सहित नई दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं। 
 

दिल्ली में ये मार्ग रहेंगे बंद
रफी मार्ग पर सुनहरी मस्जिद से लेकर कृषि भवन, रायसिना रोड पर कृषि भवन से विजय चौक और राजपथ पर विजय चौक से सी हेक्सागन तक वाहनों की आवाजाही दोपहर 2 बजे से लेकर रात 9.30 बजे तक बंद रहेगी। 
 

यातायात पुलिस ने लोगों को रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंदो मार्ग, मदरसा, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग, रानी झांसी रोड, मिंटो रोड का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।
 

  ट्रैफिक पुलिस के अनुसार दोपहर 2 बजे के बाद डीटीसी सहित अन्य बसों के रूट डायवर्ट किया जाएगा। केंद्रीय सचिवालय और कनॉट प्लेस की तरफ जाने वाली बसों को विनय मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, पंचशील मार्ग, बोलीवर मार्ग, वंदे मातरम मार्ग और शंकर रोड होते हुए शेख मुजीबुर मार्ग जाना होगा. केंद्रीय सचिवालय को जाने वाली बसें उद्यान मार्ग पर समाप्त होंगी। बसें कालीबाड़ी मार्ग, मंदिर मार्ग, शंकर रोड होते हुए वापस जाएंगी।
 

कनॉट प्लेस के लिए जाने वाली बसें मंदिर मार्ग, कालीबाड़ी मार्ग, बाबा खड़क सिंह मार्ग होते हुए कनाट प्लेस पहुंचेंगी. वापसी के लिए बसें भगत सिंह मार्ग, पेशवा रोड, मंदिर मार्ग, शंकर रोड, वंदे मातरम मार्ग होते हुए वापस जाएंगी। दक्षिणी दिल्ली से तुगलक रोड के रास्ते जाने वाली बसें अरबिंदो मार्ग चौक से सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग, सिमोन बोलीवर मार्ग होते हुए वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड और पार्क स्ट्रीट जाएंगी। 
 

इशके अलावा ट्रैफिक पुलिस के जॉइंट कमिश्नर विवेक किशोर ने लोगों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें और रास्ते पर खड़े ट्रैफिक पुलिसकर्मियों द्वारा बताए गए मार्ग का इस्तेमाल करें, इसके साथ ही दिल्ली पुलिस अपने फेसबुक पेज और टि्वटर हैंडल से भी लगातार अपडेट जारी करती रहेगी।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News