Rain Alert: हो जाएं सावधान! अगले 72 घंटे तक जमकर बरसेंगे बादल, जानिए ताज़ा अपडेट

punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 11:19 AM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश में मौसम पल-पल बदल रहा है और अगले तीन दिनों तक आसमान में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार कानपुर मंडल सहित प्रदेश के अधिकांश इलाकों में आसमान साफ रहेगा और तेज़ धूप निकलेगी। तराई के क्षेत्रों में भले ही बादलों का डेरा रहेगा लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है।

PunjabKesari

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (CSA) कानपुर के मौसम विज्ञानी डॉ. एस.एन. सुनील पांडे ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नमी के कारण ऊंचे आसमान पर बादलों की हलचल दिखाई पड़ेगी लेकिन बारिश की संभावना बिल्कुल नहीं है।

PunjabKesari

अधिकांश जिलों में खिली धूप और बढ़ेगा पारा

डॉ. पांडे के मुताबिक आज 20 जुलाई से 22 जुलाई तक कानपुर मंडल के जिलों सहित उत्तर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में आसमान बिल्कुल साफ रहेगा और तेज़ चमकदार धूप निकलेगी। कन्नौज, फर्रुखाबाद, इटावा, कानपुर देहात, कानपुर नगर और औरैया में अगले तीन दिनों तक कड़ी धूप पड़ने की संभावना है। इस दौरान तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है जिससे उमस के कारण जनजीवन प्रभावित रहेगा।

यह भी पढ़ें: Major Accident Video: आग की लपटों के बीच आसमान में फंसा विमान, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

तराई क्षेत्र में बादलों से थोड़ी राहत, पर बारिश का इंतजार

मौसम विज्ञानी के अनुसार तराई के इलाकों में नमी के कारण बादलों से लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है लेकिन वहां भी बारिश की कोई संभावना नहीं है।

PunjabKesari

कानपुर में आज का तापमान 28 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है जबकि आगामी 21 जुलाई को तापमान 28 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। कानपुर मंडल के अन्य जिलों में भी मौसम और तापमान ऐसा ही रहने की संभावना है। कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश के ज़्यादातर हिस्सों को अगले कुछ दिनों तक धूप और उमस का सामना करना पड़ेगा जबकि तराई में बादलों की मौजूदगी थोड़ी राहत दे सकती है लेकिन बारिश का इंतज़ार अभी लंबा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News