बीडी मिश्रा ने ली लद्दाख के उपराज्यपाल पद की शपथ, 33 साल तक सेना में दी सेवा

punjabkesari.in Sunday, Feb 19, 2023 - 02:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बी. डी. मिश्रा ने रविवार को लद्दाख के दूसरे उपराज्यपाल के रूप में शपथ ली। उन्होंने पूर्व IAS अधिकारी राधा कृष्ण माथुर की जगह ली। साल 2019 में लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद से 27 महीने तक माथुर इसके उपराज्यपाल रहे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 12 फरवरी को माथुर का इस्तीफा स्वीकार करने के बाद मिश्रा (83) को लद्दाख का उपराज्यपाल नियुक्त किया था।

 

अरुणाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल मिश्रा को जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह ने यहां राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में पद की शपथ दिलाई। इसके बाद लद्दाख पुलिस ने मिश्रा को ‘गार्ड ऑफ ऑनर' दिया। मिश्रा 33 साल से अधिक समय तक सेवाएं देने के बाद 31 जुलाई, 1995 को सेना से सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने 3 अक्तूबर, 2017 को अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल के रूप में पदभार संभाला था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News