BBC पंजाबी का ट्विटर अकाउंट भारत में ब्लॉक

punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2023 - 10:40 AM (IST)

नेशनल डेस्क: ट्विटर ने BBC पंजाबी पर बड़ा एक्शन लेते हुए इसे भारत में बंद कर दिया है। बीबीसी पंजाबी का ट्विर अकाउंट खोलने पर इस पर Account Withheld का मैसेज शो हो रहा है। ऐसा पहली बार नहीं जब बीबीसी पर इस तरह का एक्शन लिया गया है।

PunjabKesari

इससे पहले इसी साल जनवरी में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' का लिंक शेयर करने पर केंद्र सरकार ने बीबीसी के कई यूट्यूब वीडियो और ट्विटर पोस्ट को ब्लॉक करने के निर्देश जारी किया था। बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री भारत की संप्रभुता और अखंडता को कमजोर करने वाली थी इसी के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इस पर एक्शन लिया था। बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री गुजरात में 2002 में हुए दंगों पर आधारित थी। 

PunjabKesari

वहीं 19 मार्च को संगरूर से सांसद और खालिस्तानी समर्थक सिमरनजीत सिंह मान का ट्विटर अकाउंट भारत में सस्पेंड कर दिया गया था। सिमरनजीत सिंह ने पंजाब पुलिस द्वारा वारिस पंजाब दे संगठन के चीफ अमृतपाल सिंह के एनकाउंटर की आशंका जताई थी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News