वैष्णो देवी जाना चाहते हैं तो पहले पढ़ लें यह खबर

punjabkesari.in Saturday, Aug 18, 2018 - 04:10 PM (IST)

जम्मू: माता वैष्णो देवी के दरबार में मात्था टेकने देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं। बजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए आदकुंवारी से भवन तक बैट्री कार सेवा का भी बंदोवस्त है। जो श्रद्धालु इस सेवा का लाभ उठाते हैं उनके लिए यह खबर अहम है। बैट्री कार सेवा महंगी हो गई है। जीएसटी का पालन अब कार सेवा को भी करना पड़ेगा।

PunjabKesari


पहले श्रद्धालुओं को आदकुंवारी से भवन तक के लिए तीन सौ रु पये देने पड़ते थे जबकि भवन से वापसी के लिए दो सौ किराया लगता था पर अब यह महंगा हो गया है और इसमें आठ प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हो गई है। अब यात्रियों को वैष्णो देवी भवन के लिए बैट्री कार सेवा हेतु 354 और वापसी के लिए 236 रुपये देने होंगे। यह बढ़ोत्तरी तत्काल प्रभाव से लागू की गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News