माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए बड़ी खबर, इन चीजों पर लगा प्रतिबंध 2 महीने के लिए बढ़ाया गया
punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 04:23 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_16_14_105755937vaishnodevi.jpg)
नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए आधार शिविर कटरा में शराब और मांसाहार की बिक्री, संग्रहण और उपभोग पर लगे प्रतिबंध को अधिकारियों ने दो माह के लिए बढ़ा दिया है।
प्रतिबंध दो महीने के लिए बढ़ाया गया
अधिकारियों ने बताया कि कटरा से त्रिकुटा पर्वत स्थित मंदिर तक जाने वाले 12 किलोमीटर लंबे मार्ग और आसपास के क्षेत्रों में यह प्रतिबंध लागू रहेगा। आदेश जारी होने की तिथि से दो महीने तक यह प्रतिबंध प्रभावी रहेगा।
धारा 163 के तहत प्रतिबंध लागू
कटरा के उप-मंडलीय मजिस्ट्रेट पियूष धोतरा ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएस) की धारा 163 के तहत यह प्रतिबंध लागू किया है। अधिकारियों ने बताया कि कटरा से मंदिर मार्ग तक के अलावा मार्ग के दोनों ओर दो किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों जैसे अरली, हंसाली और मटयाल में शराब और मांसाहार पर रोक रहेगी।
इसी तरह, कटरा-टिकरी रोड के दोनों ओर 200 मीटर के दायरे में स्थित चंबा, सेरली और भगता गांवों औऱ कटरा-जम्मू रोड के दोनों ओर 200 मीटर तक के क्षेत्र में स्थित कुंद्रोरियन, कोटली बजालियान, नोमाइन और मघाल गांवों में भी यह प्रतिबंध लागू रहेगा।