''गरीबों को लूटकर अमीरों पर लुटाना सरकार का मूल मंत्र है'', मल्लिकार्जुन खड़गे ने बोला हमला

punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 04:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कारपोरेट समूहों के ऋण बट्टे खाते में डाले जाने की खबर को लेकर बुधवार को आरोप लगाया कि ग़रीब जनता को लूट कर, अमीरों पर लुटाना मोदी सरकार की आर्थिक नीति का मूल मंत्र है।

उन्होंने जिस खबर का हवाला दिया, उसमें कहा गया है कि पिछले नौ वर्षों में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने 12 लाख करोड़ रुपए के ऋण बट्टे खाते में डाले।

'12 लाख करोड़ की “रेवड़ियां” बांट चुकी मोदी सरकार'
खड़गे ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘मोदी सरकार खरबपति मित्रों के कर्ज बट्टे खाते में डालकर पिछले 9 वर्षों में 12 लाख करोड़ रूपए की “रेवड़ियां” बांट चुकी है।

100 वर्षों में सबसे चरम पर है आर्थिक असमानता- खड़गे
देश में आर्थिक असमानता 100 वर्षों में सबसे चरम पर है, पर मोदी सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के लाखों करोड़ रूपए अपने मित्रों पर लुटा रही है।'' उन्होंने कहा, ‘‘ग़रीब जनता को लूट कर, अमीरों पर लुटाना मोदी सरकार की आर्थिक नीति का मूल मंत्र है।''

ये भी पढ़ें...
Delhi Rain: सड़कें बनी तालाब... तैरते दिखे लोग, पूर्व CM आतिशी ने वीडियो शेयर कर दिल्ली की मुख्यमंत्री पर कसा तंज

महाशिवरात्रि पर बुधवार सुबह से दिल्ली में हो रही तेज बारिश ने आम लोगों की मुश्किलें दोगुनी कर दी हैं। लगातार हो रही बरसात से कई इलाकों में जलभराव हो गया है, जिससे सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं। बारिश का सबसे ज्यादा असर वेस्ट विनोद नगर इलाके में देखने को मिला, जहां सड़कें पूरी तरह पानी में डूब गईं। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News