राहुल के रोड शो में मची अफरा-तफरी, घायल पत्रकारों को खुद एम्बुलेस तक ले गए कांग्रेस अध्यक्ष

punjabkesari.in Thursday, Apr 04, 2019 - 01:59 PM (IST)

केरलः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के वायनाड निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार अभियान के दौरान बैरिकेड टूटने से अफरा-तफरी मच गई। रोड शो में बैरिकेड टूटने से कई पत्रकार घायल हो गए। इस दौरान राहुल गांधी खुद आगे आए और घायल पत्रकारों को एम्बुलेंस तक पहुंचाया। बैरिकेड टूटने से राहुल गांधी के रोड शो की कवरेज कर रहे पत्रकार ट्रक से नीचे गिर गए जिससे उनको चोटे आईं। उल्लेखनीय है कि चिलचिलाती गर्मी में राहुल ने अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार को वायनाड से चुनावी अभियान शुरू किया। यहां 23 अप्रैल को मतदान होना है।
PunjabKesari
एआईसीसी प्रमुख ने जिला कलेक्टर के कार्यालय में नामांकन दाखिल करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी और केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नितला सहित राज्य के कई नेताओं के साथ एक खुले वाहन में रोडशो शुरू किया। सड़क के दोनों ओर लोगों का हुजूम था। सुरक्षा बलों को कार्यकर्त्ताओं को नियंत्रित करने और उनके वाहन के लिए रास्ता बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। राहुल और प्रियंका ने हाथ हिलाते हुए वहां मौजूद लोगों का अभिवादन किया। वाहन के थोड़ा आगे बढ़ते ही राहुल ने उत्साहित समर्थकों से हाथ भी मिलाया। लोग यहां अपने फोन से फोटो खींचते भी नजर आएं। समर्थकों ने कांग्रेस और उसके सहयोगी दल ‘इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग’ (आईयूएमएल) के झंडे भी फहराए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News