बरेली हिंसा: तौकीर रजा की FIR में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, जानें किसने कहा- "पुलिसवालों की हत्या कर दो"
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 04:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क : बीते शुक्रवार (26 सितम्बर) को बरेली में ‘I Love Muhammad’ कैंपेन के नाम पर हुई हिंसा को पुलिस ने पूर्वनियोजित साजिश बताया है। FIR में खुलासा हुआ है कि इंडियन मुस्लिम कांग्रेस (IMC) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान आरोपी नंबर-1 हैं। आरोप है कि उन्होंने प्रदर्शनकारियों को उकसाते हुए कहा था कि “आज शहर का माहौल बिगाड़ना है, चाहे पुलिसवालों की हत्या क्यों न करनी पड़े और मुस्लिमों की ताकत दिखानी है।”
इस मामले में पुलिस ने तौकीर रजा समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 10 FIR में 2000 से अधिक लोगों को नामजद किया गया है। हिंसा के दौरान 10 पुलिसकर्मी घायल हुए और मौके से अवैध हथियार व पेट्रोल बम बरामद किए गए। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने शहर में इंटरनेट 48 घंटे के लिए बंद कर दिया।
जुमे की नमाज के बाद बिगड़ा माहौल
शुक्रवार की जुमे की नमाज के बाद आला हजरत दरगाह और तौकीर रजा के आवास के बाहर सैकड़ों लोग जुटे। प्रदर्शनकारी ‘I Love Muhammad’ पोस्टर लेकर मार्च निकालना चाहते थे, लेकिन प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। इसी दौरान भीड़ के कुछ हिस्से ने उग्र नारेबाजी शुरू कर दी – “गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सर तन से जुदा।”
भीड़ ने कथित तौर पर तौकीर रजा के बयान का हवाला देते हुए सरकार और पुलिस के खिलाफ नारे लगाए। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया। कोतवाली, अलमगीरपुर, सिविल लाइंस, बड़ा बाजार और बनसमंडी इलाके में दुकानें बंद हो गईं और वाहनों पर पथराव शुरू हो गया।
पेट्रोल बम और धारदार हथियारों से हमला
FIR के मुताबिक, इस प्रदर्शन में अपराधियों को पहले से बुलाया गया था। भीड़ ने पुलिस पर अवैध हथियारों से फायरिंग की, पेट्रोल बम फेंके और धारदार हथियारों से हमला किया। हमले में 10 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए। उपद्रवियों ने पुलिसवालों के डंडे छीने और वर्दी के बैज तक नोच लिए।
पुलिस का सर्च ऑपरेशन और गिरफ्तारी
हिंसा के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया और बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए। डीआईजी अजय कुमार साहनी ने इसे पश्चिमी यूपी में शांति भंग करने और राज्य की विकास योजनाओं को पटरी से उतारने की सोची-समझी साजिश बताया। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि तौकीर रजा समेत 8 आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि 90-95% लोग शांतिपूर्ण थे, लेकिन उपद्रवी तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। प्रशासन ने अब तौकीर रजा और उनके करीबी सहयोगियों पर कार्रवाई तेज कर दी है।
नगर निगम ने तौकीर रजा के करीबी नफीस की मार्केट को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दुकानदारों को आज दोपहर तीन बजे तक मार्केट खाली करने का नोटिस दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह नोटिस पिछले तीन सालों से लंबित था।