नकटिया नदी होगी स्वच्छ: बरेली छावनी क्षेत्र में जल्द दिखाई देगा स्वच्छता और सांस्कृतिक विकास का नया स्वरूप

punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 04:09 PM (IST)

बरेली: छावनी परिषद बरेली की मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. तनु जैन और स्थानीय विधायक श्री संजीव अग्रवाल के मध्य एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसमें क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित समस्या नकटिया नदी की सफाई और धोपेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र के सौंदर्यीकरण पर विस्तृत चर्चा हुई।

नकटिया नदी: आज की सच्चाई
नकटिया नदी जो कभी इस क्षेत्र की जीवनरेखा थी, आज अत्यधिक प्रदूषण, गंदे नालों के मिलान, और अवैध कचरा फेंके जाने की वजह से दम तोड़ रही है। इससे न केवल जल संकट बढ़ा है, बल्कि क्षेत्र में संक्रमण और दुर्गंध की स्थिति भी बनी रहती है।

मुख्य मुद्दे जिन पर चर्चा हुई:
    •    नदी में घरेलू और व्यवसायिक कचरे के प्रवाह को रोकने के लिए सीवेज डायवर्जन योजना
    •    प्राकृतिक और जैविक सफाई प्रणाली (बायोरिमेडिएशन) को अपनाने की संभावना
    •    नदी के किनारे ग्रीन बेल्ट, वॉक वे, और योग स्थल का निर्माण
    •    जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्कूलों, कॉलेजों और समाजसेवियों की भागीदारी

PunjabKesari

विधायक जी का आश्वासन
माननीय विधायक श्री संजीव अग्रवाल ने इस दिशा में हरसंभव समर्थन देने का आश्वासन दिया और जल्द ही उच्च अधिकारियों और संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर इस कार्य को गति देने की बात कही।

सीईओ का वक्तव्य
डॉ. तनु जैन ने कहा कि “नकटिया नदी केवल जल स्रोत नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत है। इसे पुनर्जीवित करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। छावनी परिषद इसके लिए एक ठोस एक्शन प्लान बना रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News