Banks Closed: RBI की छुट्टी लिस्ट जारी! 3 से 9 नवंबर के बीच इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक
punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 02:51 PM (IST)
नेशनल डेस्क: नवंबर का यह सप्ताह बैंक ग्राहकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। अगर आपको इस सप्ताह बैंक से जुड़ा कोई ज़रूरी काम निपटाना है, तो भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा जारी छुट्टियों की लिस्ट को ज़रूर देख लें। त्योहारों, चुनावों और स्थानीय आयोजनों के कारण 3 से 9 नवंबर के बीच, देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंकों में लगातार चार दिन तक कामकाज प्रभावित रहेगा। भले ही बैंक हर रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार को बंद रहते हैं, लेकिन इस सप्ताह कई क्षेत्रीय त्योहारों के कारण विभिन्न राज्यों में अतिरिक्त अवकाश घोषित किए गए हैं।
इस सप्ताह बैंक कब-कब रहेंगे बंद? (3 - 9 नवंबर)
तारीख दिन अवकाश का कारण प्रभावित शहर/क्षेत्र
5 नवंबर बुधवार गुरु नानक जयंती आइजोल, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर (आदि)
6 नवंबर गुरुवार बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 पटना (बिहार), शिलांग
7 नवंबर शुक्रवार वांगला उत्सव शिलांग
8 नवंबर शनिवार कनकदास जयंती बेंगलुरु
लोकल छुट्टियों का विवरण
गुरु नानक जयंती/पूर्णिमा (5 नवंबर): यह त्योहार लगभग पूरे उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत के बड़े शहरों में बैंकों को बंद रखेगा।
बिहार चुनाव और नोंगक्रेम नृत्य (6 नवंबर): बिहार विधानसभा चुनाव के कारण पटना में बैंक बंद रहेंगे, जबकि मेघालय के शिलांग में नोंगक्रेम नृत्य के उपलक्ष्य में अवकाश रहेगा। यह नोंगक्रेम नृत्य पाँच दिनों तक चलने वाला पारंपरिक उत्सव है।
वांगला उत्सव (7 नवंबर): यह उत्सव शिलांग में मनाया जाएगा, जहां आदिवासी लोग सूर्य देव (सालजोंग) को प्रसन्न करने के लिए बलि चढ़ाते हैं।
कनकदास जयंती (8 नवंबर): बेंगलुरु में यह दिन कवि और समाज सुधारक श्री कनकदास को समर्पित है, जिसके उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे।
घबराएं नहीं! डिजिटल सेवाएं हैं जारी
भले ही बैंक की शाखाएँ बंद रहेंगी, लेकिन ग्राहकों को लेनदेन में कोई परेशानी नहीं होगी। इस दौरान बैंक की सभी ऑनलाइन सेवाएँ (Online Services) पहले की तरह ही चालू रहेंगी। आप निम्नलिखित सेवाओं का उपयोग बिना किसी रुकावट के कर सकते हैं:-
एटीएम (ATM)
यूपीआई (UPI)
नेट बैंकिंग
मोबाइल बैंकिंग
