27 मिनट में 15 करोड़ की बैंक डकैती... 36 घंटे बाद भी खाली हाथ पुलिस, सोना गिरवी रखने वाले ग्राहक परेशान

punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 07:32 AM (IST)

नेशनल डेस्क:   मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित सिहोरा के खितौला कस्बे में इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में हुई 15 करोड़ की डकैती ने पुलिस और सुरक्षा व्यवस्था की नींव हिला दी है। घटना को अंजाम दिए 36 घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी कोई ठोस सुराग नहीं लगा है। पूरी घटना इतनी सुनियोजित थी कि महज कुछ ही मिनटों में अपराधी करोड़ों के सोने और नकदी के साथ फरार हो गए।

कैसे हुई वारदात?
दिनदहाड़े हेलमेट और नकाब पहने अपराधी बैंक में दाखिल हुए, स्टाफ को गन प्वाइंट पर लिया, और देखते ही देखते करीब 14.8 किलो सोना और लगभग 5 लाख रुपये नकद समेट कर भाग निकले। बैंक में मौजूद स्टाफ और ग्राहक इस दौरान सहम गए और किसी के पास विरोध करने की हिम्मत तक नहीं रही। पूरी वारदात महज 27 मिनट में निपटा दी गई।

क्या फिर सक्रिय हुई सुबोध सिंह गैंग?
पुलिस को शक है कि इस डकैती का अंदाज 2022 में कटनी के मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी में हुई लूट से काफी मिलता-जुलता है। उस समय भी बिहार के कुख्यात अपराधी सुबोध सिंह की गैंग ने करीब 16 किलो सोना और नकदी लूटी थी। अब जब खितौला डकैती में भी वैसी ही रणनीति और तेजी नजर आई, तो पुलिस की जांच की सुई एक बार फिर उसी गैंग पर टिक गई है।

राजगढ़ और ओडिशा गैंग भी शक के दायरे में
इस हाई-प्रोफाइल डकैती की जांच में केवल बिहार नहीं, बल्कि राजगढ़ और ओडिशा की गैंगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, ओडिशा की एक गैंग ने नैनपुर में ठिकाना बनाकर भेड़ाघाट की एक ज्वेलरी शॉप में लूट को अंजाम दिया था, जिससे इन गैंगों का नेटवर्क मध्यप्रदेश में सक्रिय होने की आशंका और गहरी हो गई है।

जांच का दायरा और कार्रवाई
इस मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस ने अब तक 50 से ज्यादा टीमों का गठन किया है। जांच के लिए:
12 से अधिक थानों की पुलिस को लगाया गया है
दमोह, सागर, कटनी सहित आसपास के जिलों में पुलिस टीमें रवाना
40 से अधिक पुराने लूट के आरोपियों से पूछताछ
मझौली थाना क्षेत्र तक ट्रैक हुई आरोपियों की आखिरी लोकेशन
टोल प्लाजा के CCTV फुटेज और मोबाइल लोकेशन से सुराग जुटाने की कोशिश
पांच टीमें लगातार CCTV फुटेज की समीक्षा कर रही हैं
बाइक सवारों की तलाशी और गश्त भी तेज की गई है

आईजी प्रमोद कुमार वर्मा, डीआईजी अतुल सिंह, और एसपी संपत उपाध्याय ने खुद मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और अपराधियों की तलाश के लिए टीमों को सख्त निर्देश दिए।

 सोने के गहनों की बीमा पॉलिसी से राहत
घटना के बाद बैंक पहुंचे कई ग्राहक अपने गिरवी रखे जेवरों को लेकर चिंतित नजर आए। हालांकि, बैंक प्रबंधन की ओर से जानकारी दी गई कि लगभग 14.5 करोड़ रुपए मूल्य के गहनों का बीमा कराया गया है, जिससे ग्राहकों को नुकसान की भरपाई संभव है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News