Bank Closed: अगले हफ्ते 3 दिन तक बैंक रहेंगे बंद, जान लें कहां-कहां नहीं होंगे बैंकिंग काम

punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 11:36 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप जुलाई के आखिरी हफ्ते में बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार ये खबर जरूर पढ़ लें। क्योंकि 26 जुलाई (शनिवार) से लेकर 28 जुलाई (सोमवार) तक लगातार तीन दिन कई जगहों पर बैंक बंद रहेंगे। यह बंद छुट्टियों और सप्ताहांत के कारण हो रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी छुट्टियों के कैलेंडर के अनुसार, इन तीन दिनों में अलग-अलग वजहों से बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, ये छुट्टियां सभी राज्यों में समान नहीं हैं। इसलिए आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि आपके शहर में बैंक खुलेंगे या नहीं।

किस-किस दिन बैंक रहेंगे बंद?

  • 26 जुलाई (शनिवार): यह महीना का चौथा शनिवार होगा। भारत में सभी बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं।

  • 27 जुलाई (रविवार): हर रविवार की तरह इस दिन भी देशभर के बैंक बंद रहेंगे।

  • 28 जुलाई (सोमवार): इस दिन Drukpa Tshe-zi का त्योहार है। यह छुट्टी मुख्यतः गंगटोक (सिक्किम) में मनाई जाती है, इसलिए वहां बैंक बंद रहेंगे। बाकी राज्यों में इस दिन बैंक खुले रह सकते हैं।

किन बैंकों पर लागू होती है यह छुट्टी?

यह नियम भारत के सभी प्रकार के बैंकों पर लागू होता है, जिनमें शामिल हैं:

  • सार्वजनिक क्षेत्र (Public Sector) के बैंक

  • निजी (Private) बैंक

  • विदेशी (Foreign) बैंक

  • सहकारी (Cooperative) बैंक

  • क्षेत्रीय ग्रामीण (RRB) बैंक

  • लोकल एरिया (Local Area) बैंक

इन सभी बैंकों में चौथे शनिवार और रविवार को छुट्टी अनिवार्य है। यह नियम सितंबर 2015 से लागू है।

छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग

भारत में बैंक छुट्टियां आमतौर पर तीन श्रेणियों में आती हैं:

  1. राष्ट्रीय अवकाश (जैसे गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस)

  2. धार्मिक या सांस्कृतिक छुट्टियां (जैसे होली, ईद, दिवाली)

  3. राज्य आधारित क्षेत्रीय छुट्टियां (जैसे Drukpa Tshe-zi, Bihu, Pongal)

इसलिए बैंक की छुट्टियां आपके राज्य और शहर के अनुसार भिन्न हो सकती हैं। आप अपनी स्थानीय बैंक शाखा से यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

बैंक बंद पर भी मिलेंगी ये सेवाएं

अगर आपको बैंकिंग से जुड़े जरूरी काम करने हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं। भले ही बैंक की शाखाएं बंद रहेंगी, लेकिन निम्न सेवाएं 24x7 उपलब्ध रहेंगी:

  • ATM सेवा

  • इंटरनेट बैंकिंग

  • मोबाइल बैंकिंग ऐप्स

  • UPI और डिजिटल ट्रांजैक्शन

ध्यान दें कि इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आपको पहले से इन सेवाओं में रजिस्टर्ड होना चाहिए।

क्या करें ग्राहक?

  • अगर आपको कोई जरूरी बैंकिंग कार्य करना है जैसे चेक क्लियरेंस, कैश जमा या ड्राफ्ट बनवाना, तो उसे 26 जुलाई से पहले पूरा कर लें।

  • डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए मोबाइल ऐप्स और नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करें।

  • लंबी छुट्टियों के दौरान कैश की पर्याप्त व्यवस्था घर पर रखें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News