Bank Holiday: अक्टूबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, तुरंत चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 01:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अक्टूबर का महीना त्यौहारों से भरा है, जिसके कारण देशभर में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहने वाली हैं। अगर आप बैंक से जुड़े ज़रूरी काम निपटाने की सोच रहे हैं, तो यह ख़बर आपके लिए बेहद ज़रूरी है। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, अक्टूबर में कुल 21 दिन बैंक बंद रहेंगे।
ऑनलाइन काम नहीं रुकेंगे-
अक्टूबर में 4 रविवार और 2 शनिवार की साप्ताहिक छुट्टियों के अलावा अलग-अलग राज्यों में 15 अतिरिक्त दिन बैंक बंद रहेंगे। इसका मतलब है कि आप ऑनलाइन बैंकिंग (UPI, NEFT, IMPS) और ATM जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं, लेकिन बैंक शाखाओं में जाकर कोई काम नहीं करवा पाएंगे।
चेक करें पूरी लिस्ट