बनिहाल कार बम धमाका: मामला सुलझा, पीएचडी शोधार्थी सहित छह गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 30, 2019 - 01:04 AM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर पुलिस ने सोमवार को कहा कि उसने पिछले महीने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीआरपीएफ के काफिले पर नाकाम आत्मघाती कार बम हमले के सिलसिले में एक पीएचडी शोधार्थी के साथ पांच अन्य आतंकियों को गिरफ्तार किया है। जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक एम के सिन्हा ने कहा पाकिस्तान स्थित आतंकवादी मुन्ना बिहारी के कमान के तहत आतंकी संगठन जेईएम और हिज्बुल मुजाहिद्दीन ने मिलकर आतंकी हमले की साजिश रची थी। 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में एक पीएचडी शोधार्थी भी है जो कि प्रतिबंधित जमात ए इस्लामी की छात्र इकाई जमीयत ए तलाबा का सक्रिय सदस्य है। सिन्हा ने कहा कि उनकी पूछताछ से पता चला कि यह समूह बड़े स्तर पर जेहाद के लिए युवाओं को कट्टर बनाने में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी मंगलवार को आगे जांच करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News