यासीन मलिक पर पीएसए के खिलाफ श्रीनगर में आज बंद, सुरक्षा कड़ी

punjabkesari.in Friday, Mar 08, 2019 - 12:47 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर लिब्रेशन फ्रंट के चेयरमैन मोहम्मद यासीन मलिक पर प्रशासन ने जन सुरक्षा अधिनियम लागू कर दिया है। इस बात के खिलाफ अलगाववादी संगठनों ने शुक्रवार को कश्मीर बंद का आहवान किया है। यह बंद जमात-ए-इस्लामी पर लगाए गए बैन के विरोध में भी है। वहीं प्रशासन ने भी एहतियात के तौर पर श्रीनगर के छ थानाक्षेत्रों में प्रतिबंध लागू कर दिया है। सभी क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गई है।


एक अधिकारी ने बताया कि नौहाटा, खान्यार, रैनावारी, एम आर ंगज, सफाकद्ल और मैसूमा के थानाक्षेत्रों में प्रतिबंध लगाए गए हैं ताकि कानून व्यवयस्था को कोई नुकसान न हो। अलगाववादियों ने संयुक्त दल जेआरएल के बैनर तले बंद बुलाया है। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी मनमानी कर रही है। कभी एनआईए को कश्मीर में लोगों के पीछे लगा देती है तो कभी आर्टिकल 35ए के साथ छेड़छाड़ की जाने लगती है। अब मनमाने तरीके से यासीन मलिक को पीएसए के तहत गिरफ्तार करके जम्मू जेल भेज दिया गया है।
     
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News