शिवराज सरकार ने प्लास्टिक के इस्तेमाल पर लगाया प्रतिबंध

punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2017 - 04:40 PM (IST)

नई दिल्ली: मध्‍य प्रदेश सरकार ने राज्‍य ने प्‍लास्टिक बैग पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार की ओर से कहा गया कि प्‍लास्टिक खाने से गायों की मौत हो रही है। इसलिए यह कदम उठाया गया है। प्रतिबंध एक मई से लागू होगा। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्‍यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि गायों के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी यह नुकसानदेह है। सरकार ने राज्‍य में शराब पर प्रतिबंध लगाने की दिशा में भी कदम उठाना शुरू किया है।

मुख्‍यमंत्री ने पिछले दिनों कहा था कि सभी शराब की दुकानों को प्रक्रिया के तहत बंद किया जाएगा। इसके तहत पहले चरण में नर्मदा नदी के 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाली दुकानों को बंद किया जाएगा। अगले चरण में आवासीय इलाकों, शिक्षण संस्‍थानों और धार्मिक स्‍थानों के पास शराब की दुकानें खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में मध्‍य प्रदेश में शराब को लेकर विरोध प्रदर्शन बढ़ा है। 5 अप्रैल को रायसेन जिले के बरेली कस्‍बे में लोगों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान 2 वाहनों को आग लगा दी थी। इंदौर-1 से विधायक सुदर्शन गुप्‍ता भी शराबबंदी मांग रख चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News