जम्मू कश्मीर में सरकार का रोजगार देने का अनूठा प्रयास, बांस के क्लसटर से मिलेंगी 25 हजार नौकरियां

punjabkesari.in Saturday, Aug 29, 2020 - 07:43 PM (IST)

नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू, कटरा और सांबा में बांस की टोकरियां, अगरबत्तियां और चारकोल बनाने के लिए तीन बांस क्लस्टर विकसित होंगे जिससे जम्मू कश्मीर में २५,००० लोगों को सीधे रोजगार के अवसर मिलेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री और उत्तर पूर्व क्षेत्र विकास (डोनर) मंत्री सिंह ने कहा कि जम्मू के पास बांस आधारित एक विशाल औद्योगिक पार्क तथा क्षेत्र में एक बांस प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे।

जम्मू कश्मीर में बांस के क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को बढ़ाने तथा उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए उठाये गये कदमों की समीक्षा करते हुए सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में इस काम को प्राथमिकता से किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News