जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना: बजरंग पुनिया ने PM मोदी के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया से हटाई

punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2023 - 09:37 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश के चोटी के पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता विनेश फोगाट, ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक सहित कई स्टार पहलवान जंतर-मंतर पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। इसी बीच बजरंग पुनिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाने वाली तस्वीर हटाकर अपनी लगा ली है।

 

धरने के दौरान बजरंग पूनिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट का कवर बदल दिया है। इसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाते हुए खड़े थे लेकिन अब उन्होंने अपनी सिंगल फोटो लगा ली है। दंगल गर्ल इंटरनैशनल रैसलर गीता फोगाट भी पहलवानों के समर्थन में आ गई हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘‘सत्य परेशान हो सकता है, पर पराजित नहीं।’’ उनकी बहन बबीता फोगाट भी यौन शोषण के आरोपों की जांच के लिए बनी कमेटी पर सवाल खड़ी कर चुकी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News