प्यार के पर्व पर बजरंग दल के हस्तक्षेप, पार्क और रेस्तरां में जाकर प्रेमी जोड़ों को खदेड़ा
punjabkesari.in Thursday, Feb 14, 2019 - 02:43 PM (IST)
.jpg)
जम्मू: पुरे विश्व के साथ जम्मू में भी वैलिंटाइन डे मनाया जा रहा है । पार्कों में जहां प्रेमी जोड़े अपने प्यार का इजहार करने पहुंचे वहीं राष्ट्रिय बजरंग दल इसका विरोध कर रहा है । राष्ट्रिय बजरंग दल के कार्यकर्ता जम्मू के हरी सिंह पार्क पहुंचे और बैठे प्रेमी जोड़ो को वहां से खदेड़ दिया। दल का कहना है कि यह एक पश्चमी सभ्यता है और इसको मंदिरों के शहर में पनपने नहीं दिया जायेगा, पहले इसको एक दिन के लिए मनाया जाता था लेकिन अब यह आठ दिन का हो गया है।
दल ने कहा कि इस दिन को मनाने की बजाए भगत सिंह,राजगुरु और सुखदेव के शहादत को मनाना चाहिए और अगर हिन्दू संस्कृत पर प्रहार होगा तो राष्ट्रिय बजरंग दल कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा। जब राष्ट्रिय बजरंग दल के कार्यकर्ता पार्क में दाखिल हुए तो वहां से जोड़े निकल लिए।