बजाज ने पेश किया अपडेट, अब पल्सर एन150 और पल्सर एन160 में मिलेगी डिजिटल डिस्प्ले

punjabkesari.in Wednesday, Jan 31, 2024 - 05:16 PM (IST)

ऑटो डेस्क: बजाज ने आधिकारिक तौर पर अपडेटेड पल्सर एन150 और पल्सर एन160 को अनवील कर दिया है। इन दोनों बाइक्स में अब डिजिटल डिस्प्ले मिलेगा, जो पहले राइड कनेक्ट ऐप के माध्यम से ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ जुड़ा हुआ था।

PunjabKesari

इस नए डिजिटल डिसप्ले के माध्यम से आप बजाज राइड क्नेक्ट ऐप का यूज़ करके अपने स्मार्टफोन को क्नेक्ट कर सकते हैं। साथ ही इस पर इनकमिंग कॉल्स रिसीव या डिनाई कर सकते हैं। यह अपडेट अंततः पल्सर मॉडल को टीवीएस, हीरो और यामाहा के अन्य प्रतिद्वंद्वियों के बराबर रखता है जिनमें पहले से ही ये विशेषताएं हैं।

PunjabKesari

नए एडिशन के अलावा इसमें कोई अन्य बदलाव नही किए गए हैं। फिलहाल, बजाज पल्सर N150 की कीमत 1.18 लाख रुपये है, जबकि पल्सर N160 के डुअल-चैनल ABS वर्जन की कीमत 1.30 लाख रुपये है। बजाज इस साल नए और अपडेट मॉडल भी लॉन्च करने वाली है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News