बागपत लड्डू महोत्सव में भीषण हादसा: अब तक 7 लोगों की मौत, 50 से अधिक श्रद्धालु दबे

punjabkesari.in Tuesday, Jan 28, 2025 - 10:59 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  उत्तर प्रदेश के बागपत में धार्मिक आयोजन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। बड़ौत में आयोजित जैन समुदाय के 'लड्डू महोत्सव' के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ के वजन से बांस और लकड़ी से बना मंच अचानक गिर गया। इस घटना में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

पुलिस के अनुसार, जैन समुदाय ने हर साल की तरह इस बार भी 'लड्डू महोत्सव' का आयोजन किया था, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मंदिर में लड्डू चढ़ाने के लिए पहुंचे थे। श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण मंच का भार बढ़ गया, जिसके चलते वह ढह गया।

बागपत पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। मामूली रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है।

जिला अधिकारी असीमिता लाल ने बताया कि जैन समुदाय पिछले 30 वर्षों से 'लड्डू महोत्सव' का आयोजन कर रहा है। उन्होंने कहा, "एक लकड़ी का मंच ढह गया, जिससे करीब 40 लोग घायल हुए। इनमें से 20 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है, जबकि अन्य का इलाज चल रहा है।"

यह वार्षिक आयोजन इस बार दुखद घटना में बदल गया, जिससे क्षेत्र में शोक का माहौल है।

 

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News