लंदन से भारत तक बिगड़े मौसम ने बरपाया कहर, बवंडर की भी आशंका, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 09:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ब्रिटेन के दक्षिणी हिस्सों में आज का दिन भारी बारिश और गरज-चमक के साथ शुरू हुआ। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कुछ इलाकों में बिजली गिरने और तेज बारिश का खतरा बना हुआ है। इसके साथ ही, कुछ समय के लिए ‘फनल क्लाउड’ या छोटा बवंडर भी देखने को मिल सकता है।
वहीं, दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को मौसम ने अचानक करवट ली। दिनभर भीषण गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान किया, लेकिन रात होते ही धूल भरी आंधी और तेज हवाओं ने माहौल बदल दिया। कई इलाकों में हल्की बारिश भी दर्ज की गई, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिली। साउथ, नॉर्थ और वेस्ट दिल्ली में ओले भी गिरे हैं। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की सलाह दी है।
उत्तर में धूप, दक्षिण में बारिश
मौसम विभाग के विशेषज्ञ एलेक्स बर्किल ने बताया कि आज देश में उत्तर और दक्षिण के मौसम में फर्क है।
- उत्तरी हिस्सों में मौसम साफ और धूप भरा है।
- जबकि दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश और आंधी देखने को मिल रही है।
बर्किल ने कहा, “आज के बाकी दिन में और भी बारिश होने की संभावना है और दक्षिण-पूर्व के कुछ हिस्सों में हमें फनल क्लाउड या संक्षिप्त बवंडर भी देखने को मिल सकता है।”
हफ्ते के अंत में और बढ़ेगी बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार और रविवार को पूरे देश में बारिश होने की संभावना है। कुछ इलाकों में धूप के साथ उमस भी देखने को मिल सकती है सकती है।
क्या है फनल क्लाउड?
फनल क्लाउड एक तरह का बादल होता है जो बवंडर जैसा दिखता है, लेकिन यह जमीन को नहीं छूता। अगर यह जमीन से टकरा जाए तो इसे बवंडर कहा जाता है। ऐसे मौसम में तेज हवाएं, भारी बारिश और स्थानीय बाढ़ की संभावना भी बढ़ जाती है।
मौसम विभाग की लोगों को सलाह
- बिजली गिरने के समय खुले में न निकलें।
- तेज बारिश के दौरान सुरक्षित जगह पर रहें।
- सड़क पर सफर करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें।