Kia के ग्राहकों के लिए बुरी खबर, 1अप्रैल से इतनी महंगी हो जाएंगी गाड़ियां

punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 04:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क : किआ इंडिया ने बीते दिन ऐलान किया है कि कंपनी 1 अप्रैल, 2025 से अपनी कारों की कीमतों में 3 % तक बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने कीमत बढ़ोतरी का फैसला  बढ़ती इनपुट लागत और आपूर्ति श्रृंखला से संबंधित समस्याओं के कारण लिया है। इस बढ़ोतरी से वाहन की कीमतों में असर पड़ेगा और यह सभी मॉडलों पर लागू होगी।

PunjabKesari

किआ इंडिया के सीनियर वाइस प्रेज़िडेंट हरदीप सिंह बरार ने कहा, "हमने हमेशा प्रतिस्पर्धी कीमतों पर उच्च गुणवत्ता वाले वाहन पेश करने का प्रयास किया है, लेकिन वस्तुओं और इनपुट सामग्रियों की बढ़ती कीमतों के कारण हमें 1 अप्रैल से 3 प्रतिशत तक मूल्य वृद्धि करनी पड़ रही है।" उन्होंने आगे कहा कि यह निर्णय किआ के लिए जरूरी था ताकि वह अपने ग्राहकों को तकनीकी रूप से उन्नत और उच्च गुणवत्ता वाले वाहन प्रदान करना जारी रख सके। ग्राहकों पर इसका प्रभाव कम करने के लिए किआ कंपनी ने बढ़ी हुई लागत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा खुद वहन करने का फैसला किया है। इससे कंपनी यह सुनिश्चित करना चाहती है कि मूल्य वृद्धि ग्राहकों के लिए यथासंभव किफायती रहे।

इससे पहले, मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स जैसी कंपनियां भी अप्रैल से अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की ऐलान कर चुकी हैं। बढ़ती इनपुट लागत और आपूर्ति श्रृंखला में आए संकट के कारण यह निर्णय लिया गया है, जो पूरी ऑटो इंडस्ट्री के लिए चुनौतीपूर्ण स्थिति बन गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News