छोटी-सी पूंछ के साथ पैदा हुआ बच्चा, देखने के लिए अस्पताल में उमड़ी भीड़

punjabkesari.in Wednesday, Sep 25, 2019 - 01:37 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में एक ऐसे बच्चे ने जन्म लिया कि उसे देखने के लिए अस्पताल में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई जिसके चलते डॉक्टरों को नवजात को घर भेजना पड़ा। नोएडा के दनकौर स्थित प्राइमरी हेल्थ सेंटर में एक महिला ने एक लड़के को जन्म दिया लेकिन उस बच्चे की पीठ के नीचे छोटी-सी पूंछ भी निकली हुई थी। बच्चे के पूंछ देखकर डॉक्टर और परिजन भी हैरान रह गए। जैसे ही यह बात अस्पताल में फैली, लोग उस बच्चे को देखने के लिए उमड़ने लग गए। अस्पताल में काफी भीड़ जुट गई जिसके चलते डॉक्टरों ने बच्चे को माता-पिता के साथ उसके घर भेज दिया।

PunjabKesari

वहीं डॉक्टरों ने कहा कि बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है। डॉक्टरों के मुताबिक कंजेनाइटल नॉर्मलिटी की वजह से बच्चे की पीठ पर पूंछ आई है। डॉक्टर ने बताया कि ऐसे 1 या फिर 2 फीसदी केस होते हैं, जिनमें कंजेनाइटल नॉर्मलिटी होती है। इसकी वजह से बाल ज्यादा होना, कान में कोई प्रॉब्लम या फिर किसी और अंग में ऐसी चीजें हो जाती हैं। डॉक्टरों ने कहा कि जल्द ही बच्चे को अस्पताल में लाकर इस मांस के टुकड़े को अलग कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे बच्चे की नॉर्मल लाइफ पर कोई असर नहीं पड़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News