Independence Day: देशभक्ति के रंग में रंगे काशी के बाबा विश्वनाथ, तिरंगे से सजा गर्भगृह; देखें मनमोहक तस्वीर

punjabkesari.in Friday, Aug 15, 2025 - 01:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क : 79वें स्वतंत्रता दिवस पर वाराणसी के बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में इस बार देशभक्ति और आध्यात्म का अनोखा संगम देखने को मिला। द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक इस पवित्र स्थल पर तड़के मंगला आरती के समय बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया, जिसमें उन्हें राष्ट्रध्वज के तीन रंगों - केसरिया, सफेद और हरे से सजाया गया।

यह भी पढ़ें - आजादी के मौके पर लाल किले से PM मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को कह दी ये बड़ी बात, अमेरिका के उड़े होश

मंदिर के गर्भगृह को केसरिया गेंदा, सफेद रजनीगंधा और हरी पत्तियों से दुल्हन की तरह सजाया गया था। जगह-जगह राष्ट्रध्वज भी लगाए गए, जिससे माहौल और भी विशेष हो गया। मंगला आरती के दौरान पूरा परिसर शंख और घंटियों की मधुर ध्वनि से गूंज उठा। हजारों भक्त 'हर हर महादेव' और 'जय हिंद' के नारे लगाते हुए इस अद्भुत दृश्य के साक्षी बने।

PunjabKesari

भक्तों का कहना था कि उन्होंने पहली बार बाबा के दरबार में इस तरह का देशभक्ति और भक्ति का संगम देखा है। मंदिर के मुख्य अर्चक ने बताया कि यह पहली बार है जब स्वतंत्रता दिवस पर बाबा का इतना विशेष श्रृंगार किया गया है, जो देश की एकता, अखंडता और आध्यात्मिक चेतना का प्रतीक है।

यह भी पढ़ें - Independence Day: बारिश में भीगते हुए स्वतंत्रता दिवस पर राहुल गांधी ने किया ध्वजारोहण और गाया राष्ट्रगान, देश के लिए कह दी ये बड़ी बात

सुबह से ही बाबा के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं, और हर कोई इस ऐतिहासिक पल को अपनी आंखों और कैमरों में कैद करने के लिए उत्सुक था। यह नजारा इस बात का संदेश देता है कि भक्ति और राष्ट्रप्रेम एक-दूसरे के पूरक हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News