रामदेव की पतंजलि में चलता है छोटे भाई भरत का राज
punjabkesari.in Saturday, May 07, 2016 - 03:06 PM (IST)

मुम्बई: योग गुरु बाबा रामदेव के लो-प्रोफाइल रहने वाले छोटे भाई राम भरत ने अपने परिवार के नक्शे कदम पर चलते हुए पतंजलि आयुर्वेद की बागडोर अपने हाथ में ले ली है। हल्की दाढ़ी रखने और कुर्ता-पायजामा पहनने वाले राम भरत पिछले कई महीनों से कम्पनी का रोजमर्रा का काम देख रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि भरत हरिद्वार की आयुर्वैदिक कम्पनी के अनौपचारिक सी.ई.ओ. हैं। 38 साल के भरत कम्पनी के एम.डी. आचार्य बालकृष्ण और सुपर बॉस रामदेव को रिपोर्ट करते हैं। फाइनैंस, ह्यूमन रिसोर्स, प्रोडक्शन और सप्लाई चेन सहित कई डिपार्टमैंट की टीमें भरत को रिपोर्ट करती हैं। भरत कहते हैं, यह टीमवर्क है और मैं महज एक सेवक हूं। भरत कई कारोबारों के साथ शिक्षा और शोध से जुड़े फाऊंडेशन्स वाले ग्रुप के इंचार्ज हैं। उनके करीबी उन्हें भरत भाई कहते हैं। वह फोटो खिंचवाने से मना करते हैं और लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं।
एक विवाद के बाद आए थे चर्चा में
भरत पहली बार लाइमलाइट में तब आए थे जब उन्हें हरिद्वार की ट्रक यूनियन और पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क के गार्डस के बीच टकराव पैदा करने के आरोप में ज्यूडीशियल कस्टडी में भेजा गया था। उस मामले में एक शख्स की मौत हो गई थी और 4 अन्य घायल हो गए थे। इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि उस मामले से उनके प्रोफैशनल कमिटमैंट पर कोई असर नहीं पड़ा।
कम्पनी का बैकएंड संभालते हैं भरत
एनालिस्ट्स के मुताबिक बाबा रामदेव कम्पनी का चेहरा हैं जबकि प्रोडक्ट डिवैल्पमैंट और इनोवेशन में आचार्य की बड़ी भूमिका है। लगभग 4 महीने पहले पतंजलि के हैडक्वॉर्टर का दौरा करने वाले इडलवाइज सिक्योरिटीज के एसोसिएट डायरैक्टर अबनीश रॉय ने कहा कि भरत कम्पनी का रोज का कामकाज देखते हैं और असल में वह कम्पनी का बैकएंड संभालते हैं जबकि बाबा और आचार्य कम्पनी के ग्रोथ विजन के लिए स्ट्रैटिजी बनाते हैं।
बालकृष्ण ने भी माना भरत कई डिपार्टमैंट्स के हैं इंचार्ज
आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि यह सही है कि राम भरत कई डिपार्टमैंट्स के इंचार्ज हैं लेकिन वह बोर्ड प्रतिनिधि हैं, सी.ई.ओ. नहीं। उन्होंने कहा कि संगठन में बहुत से प्रोफैशनल्स हैं और यहां टीम वर्क होता है। पतंजलि की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए हाल के महीनों में कम्पीटिटर एफ.एम.सी.जी. कम्पनियों के कई सौ प्रोफैशनल्स ने कम्पनी को