''शुक्रवार रात को निकलेगी जिंदा'', बाबा ने मृत महिला को गोबर में दफनाकर किया तंत्र-मंत्र

punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 05:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से अंधविश्वास से जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। तम्बौर थाना क्षेत्र के चकपुरवा गांव में सर्पदंश से 60 वर्षीय महिला की मौत के बाद परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार करने की बजाय, एक बाबा की सलाह पर उसे गोबर से भरे गड्ढे में दफन कर दिया।

घटना के अनुसार, कला वती नाम की महिला को शुक्रवार को घर में कंडे हटाते समय सांप ने काट लिया। परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि, डॉक्टरी पुष्टि के बावजूद परिजनों ने हार नहीं मानी और एक स्थानीय कथित बाबा कृपाल दास से संपर्क किया।

'गोबर से भरे गड्ढे में दफनाने से वह फिर से जीवित हो सकती है'
बाबा ने दावा किया कि महिला को गोबर से भरे गड्ढे में दफनाने और तंत्र-मंत्र करने से वह फिर से जीवित हो सकती है। इसके बाद रात 8 बजे महिला को उसी गड्ढे में दफनाया गया। बाबा ने कहा है कि शुक्रवार रात फिर से खुदाई की जाएगी और यदि "ऊपरवाले की मर्जी" हुई, तो महिला जिंदा वापस आ सकती है।

गांव में अब इस पूरे मामले को लेकर चर्चा का माहौल है, जबकि प्रशासन और पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। यह घटना एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में फैले अंधविश्वास और अज्ञानता की गंभीर तस्वीर पेश करती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News