शादी में दिखे बाबा निराला! लोग बोले 'जपनाम', सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही तस्वीर

punjabkesari.in Sunday, Mar 16, 2025 - 10:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क : आज के समय में सोशल मीडिया का बुखार लोगों के दिल-दिमाग पर हावी हो रहा है। लोग इंटरनेट पर वायरल होने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं। ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें एक व्यक्ति ने खुद को 'आश्रम' वाले 'बाबा निराला के' किरदार में ढाल लिया है।

इस शख्स ने न सिर्फ बाबा के लुक को कॉपी किया है बल्कि उनके स्टाइल को हूबहू कॉपी करने में सफल रहा है। इतना ही नहीं, यह व्यक्ति इस निराले लुक में एक शादी समारोह में जा पहुंचा। आश्रम वाले बाबा को शादी में देख वहां आए मेहमान भी एक गच्चा खा गए। लोगों ने बाबा के पैर तक छू डाले। तस्वीर में दिख रहा है कि एक शख्स, जो उम्र में उससे भी बड़ा है बाबा के पैरों को छूकर आशीर्वाद ले रहा है। इस दौरान बाबा भी अपने चिरपरिचित अंदाज में हाथ उठा कर आशीर्वाद की मुद्रा में नजर आ रहे हैं।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इस तस्वीर के सामने आने के बाद 'बाबा निराला' के फैंस की कमेंट्स सेक्शन में बाढ़ सी आ गई। हजारों यूजर्स ने 'जपनाम' से कमेंट सेक्शन को भर दिया। एक यूजर ने लिखा कि, 'देखो बाबा, आपका असर पूरे इंडिया में है, बस इसकी हरकत ठीक रहे तो 'भोपा' मिल जाएगा।' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'आश्रम वाले बाबा का फैन बेस सोशल मीडिया पर वाकई देखने लायक है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News