राजस्थान: बाबा बालकनाथ ने भी दिया लोकसभा से इस्तीफा

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2023 - 02:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  राजस्थान की तिजारा विधानसभा सीट से विधायक चुने गए  बाबा बालकनाथ ने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले वो बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ लोकसभा स्पीकर से मिले थे। जिसके बाद उन्होंने  स्पीकर ओम बिरला को अपना इस्तीफा सौंप दिया। 

 बता दें कि भाजपा ने बाबा बालकनाथ कांग्रेस प्रत्याशी इमरान खान को हराकर विधायक चुने गए थे।  इससे पहले राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधायकी का चुनाव जीतने वाले सभी भाजपा सांसदों ने कल ओम बिरला को अपना इस्तीफा सौंप दिया था।

महंत बालकनाथ योगी बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय (BMU) के चांसलर हैं। वह हिंदू धर्म के नाथ संप्रदाय के 8वें महंत भी हैं।  29 जुलाई 2016 को, महंत चांदनाथ ने एक समारोह में बालकनाथ योगी को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था, जिसमें उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बाबा रामदेव भी शामिल हुए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News