'सर! मैं आपकी बेटी जैसी हूं प्लीज छोड़ दो...' गिड़गिड़ाती रही छात्रा लेकिन नहीं रुका हैवान Teacher, अकेले पाकर करता रहा गंदी...

punjabkesari.in Wednesday, Jan 14, 2026 - 04:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के एक प्रतिष्ठित कॉलेज से गुरु-शिष्य की मर्यादा को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां बी-फार्मा की एक छात्रा ने अपने टीचर पर प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा है और पूरे इलाके में तनाव का माहौल है।

'सर! मैं आपकी बेटी जैसी हूं प्लीज छोड़ दो...' गिड़गिड़ाती रही छात्रा

पीड़िता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह खौफनाक वारदात तब हुई जब वह प्रैक्टिकल परीक्षा दे रही थी। छात्रा का आरोप है कि टीचर ने अकेले पाकर उसके साथ गलत हरकतें शुरू कर दीं। जब उसने विरोध किया, तो टीचर ने उसे डराना शुरू कर दिया। छात्रा रोते हुए कहती रही, "सर! प्लीज मुझे छोड़ दीजिए, मैं आपकी बेटी जैसी हूं," लेकिन दरिंदे टीचर पर इसका कोई असर नहीं हुआ। जब छात्रा की आवाज सुनकर उसका एक दोस्त उसे बचाने के लिए आया तो आरोपी टीचर ने उसके साथ भी बेरहमी से मारपीट की।

प्रिंसिपल ने दी करियर बर्बाद करने की धमकी

इंसाफ की उम्मीद में जब छात्रा कॉलेज के प्रिंसिपल (प्राचार्य) के पास पहुंची तो वहां उसे मदद की जगह धमकी मिली।आरोप है कि प्रिंसिपल ने मामले को दबाने की कोशिश की और छात्रा को चेतावनी दी कि अगर उसने यह बात किसी को बताई तो उसे परीक्षा में फेल कर दिया जाएगा और उसका करियर खत्म कर दिया जाएगा। मानसिक दबाव और डर के कारण छात्रा बुरी तरह सहम गई है। वायरल वीडियो में उसने साफ कहा है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह अपनी जान दे देगी।

यह भी पढ़ें: बचपन से डायपर, पेशाब पर नहीं था कंट्रोल और शौच का रास्ता भी... दो मुंह वाली बच्चेदानी और योनि के साथ पैदा हुई युवती को अब मिला...

छात्रों का फूटा गुस्सा: कॉलेज के बाहर प्रदर्शन

वीडियो वायरल होते ही कॉलेज के छात्र भड़क उठे। समाजवादी छात्र सभा के सदस्यों ने कॉलेज गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष मोहित नागर ने मांग की है कि ऐसे दोषी शिक्षकों और उन्हें संरक्षण देने वाले प्रिंसिपल को तुरंत बर्खास्त कर जेल भेजा जाए। छात्रों के भारी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कॉलेज परिसर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

पुलिस की कार्रवाई: आरोपी टीचर हिरासत में

दादरी थाना पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तुरंत एक्शन लिया है। छात्रा की लिखित शिकायत पर पुलिस ने आरोपी टीचर और धमकाने वाले प्रिंसिपल दोनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि वे वायरल वीडियो और कॉलेज के सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच कर रहे हैं ताकि ठोस सबूत जुटाए जा सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News